गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को आरोपित युवक के घरवालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता आरोपित युवक के साथ उसके घर पर रहने गई थी। दो दिन बीतने के बाद अचानक युवक घर छोड़कर कहीं चला गया, जिसके बाद उसके घर वालों ने पीड़िता की पिटाई करके भगा दिया। युवक की मां ने भी पीड़िता के खिलाफ मारपीट की तहरीर पुलिस को दी। गुलरिहा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला अपने पति व बच्चे को छोड़कर गुलरिहा क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहती थी। इसी बीच खुटहन खास निवासी अमित निषाद से नजदीकी संबंध हो गए। करीब दो माह पूर्व युवक जब महिला के साथ रहने से इन्कार दिया तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर...