संवाददाता, जून 20 -- यूपी में बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। चर्चा है कि एक युवती ने प्रेमी के कहने पर अपने परिजनों को दूध में कीटनाशक पदार्थ मिलाकर दे दिया। दूध पीने से युवती के पिता की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूध में बदबू आने पर घर के अन्य लोगों ने दूध नहीं पिया। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया तो दोनों पक्षों में पंचायत के बाद फैसला हो गया। हालांकि पुलिस दूध में कीटनाशक देने की बात से इनकार कर रही है। जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का क्षेत्र के ही एक गांव के युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के घर में तीन भाई, एक बहन, माता-पिता और दादा हैं। चर्चा है कि प्रेमी के कहने पर युवती ने दूध में कीटनाशक दवाई मिलाकर प...