गुमला, नवम्बर 16 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर थाना क्षेत्र के हेसराग डीपा बगीचा निवासी 18 वर्षीय सुलेखा कुमारी ने शनिवार की देर शाम अपने ही घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार चिपरी रानी टोली निवासी संजू उरांव के साथ सुलेखा लिव इन रिलेशन में उसके घर में रह रही थी। संजू ने 23 दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संजू की मौत के बाद से ही सुलेखा गहरे सदमे और डिप्रेशन में थी। शनिवार की शाम वह अपनी मां के घर आई और वहीं दुपट्टा से फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में प्रथम दृष्टया डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की आशंका लग रही है। हालांकि घटना के सभी पहलुओं...