सासाराम, जनवरी 21 -- सासाराम, निज संवाददाता। अगरेर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के चर्चित मन्नु कुमार की करीब पौने सात साल पहले हुई हत्या के मामले में जिला जज चार अनिल कुमार की अदालत ने दोषसिद्ध सभी चार अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही सभी अभियुक्तों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर अभियुक्तों को छह-छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। वहीं पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा भुगतान के लिए अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) को पत्र जारी करने का आदेश दिया है। सजा पाने वालों में मृतक की प्रेमिका यूपी के प्रयागराज जिले की खीरी थाना क्षेत्र के मझिगांव निवासी सुमन देवी उर्फ चुमन देवी, प्रेमिका का पति प्रभाकर सिंह उर्फ प्रकाश चौधरी, प्रेमिका के पिता अगरेर थाना क्षेत्र के भगवानपुर न...