बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से परेशान युवती ने शुक्रवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। देर शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के पिता का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद वह युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत करेंगे। चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती का पड़ोस के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करने के लिए तैयार थे। एक सप्ताह पहले युवक की शादी दूसरी जगह तय हो गई। जब इस बात की जानकारी युवती को हुई तो उसने शुक्रवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई तो उसे तत्काल गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे ज...