गंगापार, मई 26 -- मऊआइमा के ग्राम घीनपुर का एक युवक मुंबई में काम करता था। बताते हैं कि साथ में एक युवती भी काम करती थी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बताया गया है कि चार साल दोनों मुंबई में रहे। युवक मुंबई से मऊआइमा आया और एक सप्ताह पूर्व युवक ने मऊआइमा कस्बा में एक युवती से शादी कर ली। सूचना पर मुंबई से अपने परिजनों के संग आयी युवती ने जमकर हंगामा काटा। जहां युवक ने कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं किया था। जबकि युवती ने कहा कि वह चार साल तक साथ में रही है। तुमने शादी की बात कही थी। हंगामा बढने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को समझाया बुझा कर हटा दिया। बताते हैं कि अचानक युवक के दादा का देहांत हो गया। युवती परिजनों के साथ मुंबई चली गई और कही कि वह फिर आएगी और कानूनी कार्रवाई करेगी। बहरहाल उक्त घटना क्षे...