बुलंदशहर, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी की मौत के बाद विवाहिता द्वारा कमरे में फंदे से लटककर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के पास मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की शाम में पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र के गांव सांवली निवासी ने सूचना दी कि शनिवार की शाम में एक 40 वर्षीय महिला ने उनका कमरा किराए पर लिया था। जिसके बाद से उसके कमरे का दरवाजा बंद है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो महिला फंदे से लटकी हुई थी। महिला को नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की शिनाख्त जनपद फिरोजाबाद के गांव निवासी के रूप में हुई और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह किसी युवक के साथ चली गई...