नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- बिहार के भोजपुर में एक महिला ने प्रेमी की मौत से आहत होकर ऐसा खोफनाक कदम उठाया कि कोहराम मच गया। घटना जिले के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव की है। महिला ने खुदकुशी कर ली है। उसने दुपट्टा के जरिए पंखे की कुंडी से फांसी लगा ली। महिला के चार बच्चे हैं जो मां की मौत से असमय परेशानी में पड़ गए हैं। महिला के प्रेमी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। महिला के पति ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया। मृत महिला की पहचान बीरमपुर निवासी कमलेश धानुक की 30 वर्षीया पत्नी रेणु देवी के रूप में की गयी है। किसी नजदीकी की सड़क हादसे में मौत से दु:खी महिला की ओर से खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। पुलिस की तफ्तीश और उसके पति से पूछताछ में भी यही बात सामने आयी है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस प...