बहराइच, अक्टूबर 26 -- यूपी के बहराइच में आशनाई में बाधा बन रहे पति को उसकी पत्नी और उसके आशिक ने मिलकर मार डाला। पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया। पहले अपने दुपट्टे से सोते हुए पति का गला घोंटा फिर चाकू से गरदन काट दी। शनिवार को हुई इस जघन्य हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में इसतेमाल आला कत्ल को पुलिस ने बरामद कर लिया। पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। खैरीघाट के अलीनगर कला गांव में शनिवार को वारदात सामने आई थी। युवक जाकिर पुत्र शाकिर अली की गला रेतकर हत्याकर घर के बरामदे में शव फेंक गए थे। युवक की पत्नी हसीना ने चचिया ससुर आसिफ पर भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगा आसिफ, उसके दो सालों रोजन अली व नफीस को नामजद कर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्या कांड का खुलासा ...