बरेली, अगस्त 26 -- नाबालिग छात्रा को बहलाकर ले जाने के बाद प्रेमी उसे लखनऊ में छोड़कर हैदराबाद चला गया। छात्रा अपने घर आ गई लेकिन प्रेमी की मां ने शादी से इनकार कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया, जिस पर उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में प्रेमी की मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। पड़ोस में रहने नाबालिग लड़के से उसके प्रेम संबंध थे, तो हैदराबाद में काम करता है। पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को पड़ोसी लड़के ने छात्रा को लखनऊ बुलाया और खुद भी आ गया। इसको लेकर थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दो दिन तक दोनों वहां रहे और फिर प्रेमी हैदराबाद चला गया। पुलिस छात्रा को बरेली ले आई। यहां बयान में उसने अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी। पुलिस का कहना है कि छात्रा और ...