नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीवी को प्रेमी के बाहों में देख पति आग बबूला हो गया। उसने गुस्से में आकर पत्नी के प्रेमी का गुप्तांग दांतों से काट लिया। लहूलुहान हालत में युवक चीखता हुआ थाने पहुंचा,जहां से उसे अस्पताल भेजा गया। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। ये घटना बाबूपुरवा का है। बेकनगंज के रहने वाले युवक का दो साल पहले बाबपूरवा की ही रहने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। वह पत्नी संग किराए के मकान में रहता है। गुरुवार देर रात घर पहुंचा तो वह कमरे के भीतर का हाल देख दंग रह गया। उसकी बीवी पड़ोस के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। पत्नी को दूसरे के साथ देख पति युवक के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने बीवी के आशिक का प्राइवेट पार्ट दांतों से काट लिया। युवक लह...