बरेली, नवम्बर 11 -- फरीदपुर, संवाददाता। युवती के प्रेमी की पीटकर हत्या करने के पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं । बीसलपुर के पटनिया गांव निवासी आदेश सिंह (27) हरियाणा में एक डेयरी पर काम करता था। आदेश के फरीदपुर के एक गांव की युवती से प्रेम संबंध थे। युवती के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे। आरोप है 25 अक्तूबर को युवती के परिजनों ने फोन कर आदेश को अपने घर बुला लिया। रात 10:00 बजे युवती के परिवार वालों ने आदेश को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। वह उसे पीटते हुए खेत में ले गए। आदेश को बेहोशी हालत में पीटते हुए युवती के परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पोस्टमार्टम के बाद मृतक आदेश सिंह के पिता ओमवीर थाने पहुंचे। उन्होंने युवती के छह परिवारवालों और स...