कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- प्रेमी की पिटाई से आहत मंझनपुर कोतवाली इलाके की एक किशोरी ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी पक्ष ने फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोसी गांव के युवक से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पहरा लगा दिया। बताया जाता है कि बंदिशों के बाद भी युगल मंगलवार की शाम गांव के बाहर निर्जन स्थान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। तभी किशोरी के परिजन वहां पहुंच गए और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। इसी से क्षुब्ध किशोरी ने घर पहुंचने के बाद रात को किशोरी ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कर...