लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मूड़ा निजाम चौकी क्षेत्र के गांव मस्तीपुर में एक महिला ने मैलानी क्षेत्र के एक गांव के चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में नामित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक ने घर पर बुलाकर चोर होने का आरोप लगाते हुए सिर मुंडवाकर पेड़ में बांधकर लोहे की रांडों से पिटाई करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में एक परिवार के पांच लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। मस्तीपुर निवासी गीता देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया 24 सितंबर की रात 12 बजे करीब गांव भरीगवां थाना मैलानी निवासी राजकिशोर उर्फ राजू, राजकुमार, आशुतोष और निखिल एक राय होकर घर में घुस आए और लाठी डंडों से हमला कर जख्मी कर दिया। चीख पुकार मचाने पर जान...