गंगापार, अगस्त 11 -- प्रेमी की पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली प्रेमिका को घटना के दो साल बाद गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा। थाना क्षेत्र के गिरधरपुर ग्राम पंचायत के भरथीपुर गांव निवासी सुरेश कुमार ने सात अप्रैल 2023 को मांडा थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पिता कमलेश कुमार व उनकी प्रेमिका गीता देवी पुत्री स्वर्गीय राम लाल कोल निवासिनी वार्ड सात सगराकला, हनुमना, जिला रीवां मध्य प्रदेश दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसकी मा 38 वर्षीय विद्या देवी की हत्या कर शव नीम के पेड़ से लटका दी थी। मामले में उसी समय विद्या देवी के पति कमलेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। सोमवार सुबह दो साल से फरार चल रही गीता देवी को मांडा के एक क्रशर प्लांट के पास से मांडा थाने के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह व विवेचक चंद्रपाल सिंह, महिला दरोग...