देवघर, नवम्बर 23 -- सारठ। शनिवार को छत्तीसगढ़ की एक युवती अपनी प्रेमी की तलाश में सारठ पहुंची। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की युवती का थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कुछ दिनों से कथित प्रेमी युवक द्वारा युवती के साथ बातचीत बंद कर दिया गया था। जिसके बाद युवती उसे ढूंढते हुए थाना क्षेत्र के उसका गांव पहुंच गई। युवती ने कहा कि युवक के साथ उनके रिश्ते के कई प्रमाण मोबाइल में मौजूद है। जिसके बाद युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि युवती द्वारा खबर लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...