नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नशे में धुत पति पत्नी को बार-बार प्रताड़ित करता। उसे बेरहमी से मारता। उसके प्रताड़ना से तंग आकर पति ने उसकी हत्या की साजिश रच दी। पति अपराधी भी था। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी और उसके शव को एक दूसरे राज्य की नहर में फिकवा दिया। किसी को कुछ पता नहीं चला और पत्नी अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी की तैयारी करने लगी। लेकिन तभी महिला के प्रेमी की एक गलती ने उनकी हत्याकांड की साजिश की पोल खोल दी। पति की पहचान प्रीतम प्रकाश के तौर पर हुई है। उसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड था और पुलिस ने उसे भगौड़ा भी घोषित किया हुआ था। पुलिस ने जब प्रीतम की तलाश शुरू की तब हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि प्रीतम की हत्या उसी पत्नी सोनिया ने सुपारी देकर करवा दी। इसके बाद पुलिस उसके प्रेमी रोहित तक भी पहुंच गई जिसके ...