सीतामढ़ी, मई 14 -- सीतामढ़ी, संवाद सूत्र। शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित किराए पर कमरा लेकर रह रहे 24 वर्षीय एक युवक ने प्रेमिका से हुई अनबन में फंदा से लटकर जान दे दी। प्रेम में आखिरी हद तक जाकर अपने प्यार की सबूत देते हुए युवक प्यार के इम्तिहान में तो पास हो गया परंतु जिंदगी के इम्तिहान में फेल हो गया। मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी श्याम राय के पुत्र गौतम कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक के पिता किसान है। बड़े पुत्र गौतम को काफी कठित परिस्थिति से पढ़ा लिखा कर अच्छी परवरिश देने का कोशिश कर रहे थे। परिजन ने बताया कि गौतम की रेलवे में टेक्नीशियन के रूप में जॉइनिंग लेटर भी आ गया था। तीन जून को उसकी जॉइनिंग भी थी। वह बीएसएफ में भी इम्तेहान पास कर चुका था। परंतु प्यार के जाल में युवक इस कदर फस गया...