लखनऊ, मई 6 -- मोहनलालगंज के डडाईन खेड़ा में सविता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति संजय रावत को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में संजय ने पुलिस को बताया कि वह रिश्तेदार प्रेमिका से शादी करना चाह रहा था। पत्नी उसमें रोड़ा बनकर विरोध कर रही थी। इस लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम अब संजय के परिवारीजन की भूमिका की जांच कर रही है। सविता की हत्या में वह भी शामिल हैं अथवा नहीं। पुलिस इस संबंध में साक्ष्य संकलन कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार दोपहर बात कराया गया। सविता के मायकेपक्ष के लोग शव लेकर ससुराल पहुंचे। वहां अंतिम संस्कार कराया गया। सविता के बेटे ने मुखाग्नि दी थी। ग्रामीणों के मुताबिक अंतिम संस्कार के पूर्व सविता के मायकेपक्ष के लोग संपत्ति उसके बेटे के नाम किए जाने की मांग को लेकर ...