चंदौली, अगस्त 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रेमिका के शादी से इनकार कर देने से नाराज एक युवक गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर मोहल्ले स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। पानी का बोतल लेकर टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब छह घंटे बाद उसके जीजा और उसके दोस्तों के कहने पर वह टावर से नीचे आया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी 22 वर्षीय रितेश श्रीवास्तव मोबाइल की दुकान पर काम करता है। इसी दौरान चंदौली की एक युवती संपर्क में आ गई। प्रेम प्रसंग बढ़ने पर शादी करने की बात होने लगी। लेकिन इसी दौरान युवती की शादी तय हो गई। इससे युवक नाराज होकर बीते दिनों राजघाट गंगा में छलांग लगाने क...