अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अढ़नपुर बाजार में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक युवक टावर पर चढ़कर अपनी प्रेमिका से शादी करने की मांग करने लगा। युवती को घर से बुलाए जाने के बाद युवक टावर से नीचे उतरा, जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। जनपद हरदोई के थाना बिलग्राम के बिन्नी गांव का रहने वाला आकाश (23) पुत्र जगत राम भीटी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम करता है। प्रेमिका से शादी करने के लिए आकाश हरदोई से चलकर रविवार की सुबह भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर बाजार पहुंच गया। वहां पहुंच कर युवती के पिता को फोन करके शादी करने के लिए जिद करने लगा। मोबाइल का स्विच ऑफ कर देने के बाद युवक शादी की जिद लेकर अढ़नपुर गांव में स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर उसने 112 नंबर को फोन मिला ...