औरैया, नवम्बर 12 -- औरैया, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने प्रेमिका से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक की पत्नी एक साल पहले ही पति की हरकतों से परेशान होकर मायके चली गई थी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला पढ़ींन दरवाजा निवासी 33 वर्षीय विशाल पोरवाल पुत्र सत्य नारायण ने किराए के मकान के बेसमेंट में गमछे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक, विशाल की करीब दस वर्ष पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। लेकिन उसका एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण एक वर्ष पूर्व पत्नी उससे अलग होकर मायके चली गई थी। बताया गया कि बुधवार की सुबह विशाल अपने घर से प्रेमिका के घर गया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के...