बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोरा स्थित जुआ अड्डा में फायरिंग के दौरान मंटू दास की एक्सीडेंटल हत्या थी। दो बाइक से आए चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों का मकसद जुआ अड्डा में लूटपाट करना था। जुआ अड्डा में घुसते के साथ उन्होंने पिस्टल हवा में लहराते हुए लूटपाट शुरू की। जुआ अड्डा से लाखों का कैश बटोरा, इसके बाद मौजूद ग्राहकों के गले से सोने चांदी का चेन व लॉकेट लेना शुरू किया। इस बीच अपराधी मृतक के एक मित्र के गले से चांदी का चेन लेना चाहा। परंतु उसने चेन देने से इनकार कर दिया। अपराधियों से आग्रह किया कि ये चेन उसके प्रेम की निशानी है। उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने गिफ्ट किया है। वह उसके पास मौजूद रुपए व अन्य सामग्री ले ले। प्रेमिका के द्वारा दिया हुआ गिफ्ट छोड़ दें। यह बात सुनकर अपराधी उसके गले से चांदी का चेन खींचकर तोड़ ...