गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गुलरिहा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पिपराइच इलाके का एक युवक गुलरिहा इलाके की युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। उसके बाद युवती के घरवालों ने युवक को पकड़कर युवती के मांग में सिंदूर भरवाकर शादी करा दी। युवक अपनी बात से कहीं मुकर न जाए इसकी लिखापढ़ी कराने को युवक और युवती को थाने ले गए। शनिवार सुबह दोनों पक्षों ने मंदिर में शादी करने की बात पर सुलह समझौता कर लिया। थाने से निकलने के बाद दोनों परिवार की मौजूदगी में उनकी मंदिर में शादी हुई और युवती को युवक अपने घर ले गया। युवक के घरवालों ने भी बहू के रूप में युवती को स्वीकार कर लिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक पिछले एक सप्ताह से गुलरिहा क्षेत्र की युवती के घर रा...