शाहजहांपुर, जून 7 -- पुवायां। गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर शुक्रवार की देर शाम उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गंगसरा गांव पहुंचा। युवक की मौजूदगी पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक करनापुर का रहने वाला है और गंगसरा में उसकी एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवक गांव में एक किराना दुकान पर खड़ा था, तभी कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर मामले की जानकारी ली। प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। युवक पक्ष तो कोतवाली पहुंच गया, लेकिन लड़की पक्ष की ओर से कोई नहीं आया। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ...