उरई, अप्रैल 19 -- उरई, संवाददाता। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जबरन शादी करा दी। जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई। बिना विवाद के ही दोनों को घर भेज दिया गया है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के खड़गुई पुरवा निवासी युवक का चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि लड़की के पिता की गांव नूरपुर में रिश्तेदारी थी इसलिए दोनों का एक दूसरे के यहा आना जाना था। इस दौरान एक दूसरे के संपर्क में आ गए शुक्रवार की रात युवती की चचेरी बहन की शादी पास के ही एक गेस्ट हाउस में थी शादी समारोह में पूरा परिवार गया था लड़का भी शादी में आया था और प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर जा पहुंचा सुबह 4:00 के लगभग जब लड़की के परिजन पहुंचे तो युवक को पकड़ लिया गया कहीं वह लड़की...