अमरोहा, जुलाई 19 -- प्रेमिका से मिलने जा रहे स्कूटी सवार प्रेमी व उसके दो दोस्तों को ग्रामीणों ने चोर होने के शक में दबोच लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। हालांकि बाद में सच्चाई का पता चलने पर युवकों के परिजनों को बुलाते हुए उनके सुपुर्द कर दिया गया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात थाना क्षेत्र के गांव कैसरा में अचानक ड्रोन उड़ने की अफवाह तेजी के साथ फैल गई। इसके बाद ग्रामीण सड़क पर निकल आए और पहरेदारी में जुट गए। इसी बीच ग्रामीणों ने गांव करमपुर के रास्ते पर स्कूटी सवार तीन युवकों को आते देखा तो उन्हें रोक लिया। चोर होने के शक में ग्रामीणों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। हालांकि पूछताछ के दौरान पता चला कि स्कूटी सवार एक युवक गांव निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इस दौरान उसके दो दोस...