रामपुर, जुलाई 4 -- प्रेमिका से मिलने पहुंचे दो युवकों को बंदी बनाकर तीन घंटे कमरे में बंद रखा। पूछताछ करने पर मालूम हुआ दोनों युवक दूसरे समुदाय के हैं तो हंगामा हो गया। कुछ देर के अंदर ही गांव में तनाव की स्थिति फैल गई। कुछ संगठन से जुड़े लोगों ने दबाव बनाया तो परिजनों ने दोनों बंदी युवकों को रिहा कर दिया। मामला थाना मिलकखानम क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गुरुवार दोपहर घर पर अकेली युवती से मिलने के लिए पड़ोसी गांव के उसके दो प्रेमी घर आ गए। बताते हैं जब तीनों कमरे के अंदर थे तो आस पड़ोस के लोगों को शक हो गया। पड़ोसियों ने मामले की सूचना युवती के परिजनों को। सूचना मिलते ही युवती के परिजन घर आ गए। इस दौरान दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को कमरे के अंदर बंद कर ...