देवघर, जून 11 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में मंगलवार सुबह प्रेम प्रसंग को लेकर दो युवकों के बीच हुई कहा-सुनी देखते-देखते खूनी झड़प में बदल गई। घटना एक 22 वर्षीय महिला के दो प्रेमियों के बीच टकराव का नतीजा था, जिसमें एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। उसके दो प्रेमी दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय सूरज दास व दूसरा जसीडीह थाना क्षेत्र के स्टेशन के बगल निवासी 26 वर्षीय कुंदन यादव है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कुंदन यादव महिला से मिलने उसके कमरे पर आया था। उसी दौरान जब सूरज दास को इसकी भनक लगी तो वह भी वहां पहुंच गया। महिला के क...