रुडकी, मई 16 -- सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र निवासी एक किशोर और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब चार दिन पहले रात को किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इस दौरान घर पर मौजूद परिजनों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। किसी तरह किशोर वहां से भाग निकला। घटना के समय किशोरी के पिता घर पर नहीं थे। वह लौटे तो परिजनों ने उन्हें पूरी जानकारी दी। गुस्साए पिता ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी में पहुंचकर तहरीर दी और किशोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...