नई दिल्ली, जून 7 -- यूपी के शाहजहांपुर एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। थाना पुवायां क्षेत्र के गंगसरा गांव में शुक्रवार की देर शाम प्रेम प्रसंग को लेकर उस समय हंगामा हो गया, जब करनापुर का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। युवक गांव में स्थित एक किराने की दुकान पर खड़ा था, तभी कुछ स्थानीय लोगों से उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आसपास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। युवक को सूचना पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना पुवायां क्षेत्र के गंगसरा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। वहां कुछ लोगों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि हंगामा शुरू हो गया। हंगामे पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्रेमी युवक को पकड़ लि...