संवाददाता, जून 25 -- यूपी के कुशीनगर में एक युवती की मां और गांववालों के द्वारा प्रेमी-प्रेमिका की जबरन शादी करा देने का मामला चर्चा में है। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक के परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोप है कि एक मंदिर पर जब एक युवक और युवती मिल रहे थे तभी युवती की मां के साथ आए गांववालों ने उन्हें घेर लिया और युवक से जबरन युवती की मांग भरवा दी। मामला कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के माता मंझरिया देवी स्थान परिसर का है। युवक से जबरन युवती की मांग में सिन्दूर डलवाने का वीडियो मंगलवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की इलाके में काफी चर्चा है। लोगों का कहना है कि हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बा निवासी ...