बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की हुई पिटाई, अस्पताल में भर्ती चेवाड़ा । निज संवाददाता करण्डे थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी गयी। बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल को चेवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चेवाड़ा अस्पातल के चिकित्सक डा आशीष रंजन ने बताया कि घायल युवक कोसुम्भा निवासी राजकुमार बिन्द है। उसकी स्थिति गंभीर रहने के कारण हायर सेंटर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...