शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- बंडा, संवाददाता। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर पीट दिया। मामला गांव के ही एक संभ्रांत व्यक्ति ने शांत करा दिया, लेकिन घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। मामला बंडा कस्बे के एक मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक प्रतिष्ठित युवक की बंडा-खुटार रोड पर दुकान है। इसी दुकान में पड़ोस के गांव का एक युवक किराए पर दुकान चलाता है। इसी दौरान दुकान मालिक की पत्नी और किराएदार के बीच प्रेम संबंध हो गए। दोनों कई दिनों से चोरी-छिपे मिलते थे। इधर, गांव में चोरों की अफवाह फैली हुई है, जिससे ग्रामीण रात में गश्त कर रहे हैं। इसी दौरान बीती रात प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। घर में मौजूद लोगों ने आवाज सुनकर उसे चोर समझ लिया। युवक भागने लगा तो ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। वह धान ...