अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में प्रेमिका से मिलने गए भाजपा नेता का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। आरोप है कि घर के अंदर बातचीत करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए भाजपा नेता की प्रेमिका के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा का पूर्व महामंत्री था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा शाहपुर गांव निवासी आनंद कन्नौजिया (24) पुत्र रंजीत रजत का प्रेम प्रसंग अंजली पुत्री संतलाल कन्नौजिया निवासी मगनपुर महिमापुर से काफी दिनों से चल रहा था। बताया जा रहा कि आनंद रविवार की रात में साढ़े 11 बजे खाना खाने के बाद घर से बाइक...