बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को पकड़ ग्रामीणों ने रचा दी शादी बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को गांव के कुछ लोगों ने पकड़ कर प्रेमिका से शादी रचा दी। प्रेमी सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव का रहने वाला है। लोगों ने बताया कि रविवार की रात्रि चेरो गांव निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा, जहां परिवार वालों द्वारा उसे देख लिया गया। परिवार वालों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने युवक की शादी बरबीघा के गांधी सरोवर मंदिर के प्रांगण में करा दी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका दोनों अपनी मर्जी से शादी रचाने की बात कबूल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...