अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार की रात्रि ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को चोर बताकर जमकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक करीब 20 किमी दूर से साइकिल से आया था। महरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक प्रेमिका से मिलने गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई, उसके हाथ पैर मुंह तथा सिर पर गंभीर चोटें आई। सूचना पर थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ गांव में करीब 11 बजे रात में पहुंच गए, वहां पर युवक मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पहुंचाया, वहां से युवक को इलाज के लिए जिला ...