पीलीभीत, अगस्त 12 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखेडिया में रविवार रात एक युवक पहुंच गया। ग्रामीणों ने युवक को गांव में देखा तो चोर चोर का शोर मचा दिया। इसके बाद एकत्र ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर थाना जहानाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाना जहानाबाद आ गई। पूछताछ में पता चला कि युवक किसी युवती से मिलने के लिए गांव में आया था। अंधेरे में ग्रामीणों ने युवक को खड़ा देखकर चोर समझ लिया। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक के परिजनों को बुलाया गया है। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। युवक भी जहानाबाद क्षेत्र का ही निवासी है। इधर युवक को पकड़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...