सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों बढ़ती हुई चोरी के मामलों के चलते कई जगहों पर रात में जाग कर लोग ग्रामीण पहरेदारी करते नजर आ रहे हैं। कस्बे के एक वार्ड में गुरुवार की रात में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को वार्ड वासियों ने चोर होने के शक में पकड़ लिया, और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वार्ड में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिया। वार्ड वासियों ने रोककर पूछताछ की और रात में घूमने का कारण पूछा। युवक पहले इधर-उधर की बात किया। जब भीड़ एकत्रित हुई और लोगों ने कड़ाई से पूछा तो युवक ने प्रेमिका से मिलने आने की बात कही। वार्ड वासियों में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया युवक से पूछताछ की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...