बस्ती, जून 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रुधौली थानांतर्गत पड़री के पास मिले शव की शिनाख्त के साथ ही घटनाक्रम की तस्वीर भी उभर कर सामने आ रही है। मृतक युवक बिहार के पश्चिमी चम्पारण का रहने वाला था। अब तक की जांच में सामने आया कि पुणे में उसकी मुलाकात रुधौली क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इसी लड़की से मिलने के लिए युवक गत आठ जून को बस्ती आया था। इसकी भनक लड़की की मां को लग गई। आरोप है कि इसके बाद लड़की की मां ने अपने भाई समेत अन्य की मदद से उसकी पीट-पीटकर हत्या करा दी। रुधौली पुलिस ने बिहार के पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया थाना के पिपरा निवासी मृतक अबू साद (22) के भाई चंगेज आलम पुत्र इस्लाम मियां की तहरीर पर चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत मे...