सहारनपुर, जून 21 -- नागल। शुक्रवार दोपहर प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी की प्रेमिका के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल प्रेमी को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। मामला शुक्रवार दोपहर का है। सहारनपुर के खाताखेडी निवासी युवक का कस्बा निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते व नागल आया तथा फोन कर युवती को बाजार में बुला लिया। युवती परिजनों से कोई बहाना कर बाजार में अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। करीब दो घंटे तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू हुई। परिजनों ने युवती को एक युवक के साथ बाजार में देख लिया। जिस पर परिजनों ने युवक की बाजार में ही जमकर धुनाई कर दी। बताया जाता है कि बाद में युवती के परिजन युवक को बहला फुसला कर अपने घर ले गए। जहां युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान ...