भदोही, अगस्त 26 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्ष के बीच घंटों पंचायत के बाद मामला शांत हो गया। इसे लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। बताया जाता है कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सोमवार को प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों को युवक के पहुंचने की भनक पहले ले लग गई थी। जैसे ही युवक प्रेमिका के पास मिलने पहुंचा परिजन भी पहुंच गए और उसकी जमकर पिटाई कर दिए। युवक की पिटाई को लेकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस स्थल पर पहुंच गई और दोनों पक्ष को थाने बुलाई। दोनों पक्ष के बीच घंटों थाना में पंचायत चलने के बाद मामला शांत हो गया। उधर,...