लखनऊ, मई 15 -- काकोरी बेलिया गांव में बुधवार रात युवक के घर पर दबंगों ने धावा बोला। हथियार लेकर पहुंचे आरोपितों ने युवक को बुरी तरह से पीटा। विवाद होते देख ग्रामीणों ने हमलावरों को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द किया। विवाद एक युवती से बात करने को लेकर हुआ था। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि मौंदा निवासी सुमित राजपूत की दोस्ती पारा निवासी युवती से है। कुछ दिन पहले सुमित को पता चला कि युवती बेलवा निवासी रिश्तेदार से भी बात करती है। सुमित को यह बात पसंद नहीं आई। बुधवार सुबह आरोपित दोस्त सत्य प्रकाश, कुलदीप और शुभम रावत के साथ बेलवा निवासी युवक के घर पर धावा बोल दिया। तमंचा लेकर पहुंचे हमलावरों ने युवक को बुरी तरह से पीटा। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि सुमित, सत्य प्रकाश, कुलदीप और शुभम को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...