लखनऊ, मार्च 1 -- प्रेमिका से फोन पर झगड़े के बाद किशोर ने शुक्रवार को चिनहट स्थित घर में फांसी लगा ली। देर शाम मां घर पहुंची तो बेटे को फंदे से लटका देख वह उनकी चीख निकल गई। चिनहट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बाराबंकी निवासी रवि कश्यप के मुताबिक भाई सूरज कश्यप (17) अक्सर किसी लड़की से फोन पर बात करता था। शुक्रवार को दिन में सूरज घर पर अकेले था। रवि के मुताबिक पड़ोस के लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे भी सूरज का किसी से फोन पर झगड़ा हो रहा था। इसके बाद वह घर के भीतर चला गया। शाम को मां सविता लोहिया अस्पताल से काम कर लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं आया। धक्का देकर दरवाजा खोलकर मां भीतर गई तो सूरज किचन में खिड़की से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। शोर स...