एक संवाददाता, अगस्त 31 -- बिहार के रोहतास जिले के डेहरी इलाके में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, और जान की धमकी देने लगा। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस पहुंची। परिजनों ने भी युवक को समझाने की काफी कोशिश की। करीब दो घंटे तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। काफी समझाने-बुझाने के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए वो टावर पर चढ़ गया था। घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की है। सुजानपुर निवासी रामबाबू का 22 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार रविवार की सुबह गांव लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। और उसने अपने फेसबुक पर मोबाइल टावर पर चढ़े फोटो के साथ स्टेटस डाल दिया। कुछ ही देर बाद इसकी जानकारी धीरे-धीरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी। परिजनों के साथ ग्रामीणों क...