चंदौली, अगस्त 28 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत राममंदिर मोहल्ले स्थित मोबाइल टावर पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक चढ़ गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। युवक का किसी युवती से प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। प्रेमिका से नाराज वह उसे बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। पुलिस और फायर विभाग उसे उतारने में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि पड़ाव क्षेत्र के डोमरी गांव के युवक का चंदौली में किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा है। गुरुवार सुबह वह टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी होते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान युवक को टावर से उतारने में जुट गए। युवक प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। पुलिस प्रेमिका के घरवालों से बात का आश्वासन देकर उसे नीचे उतरने के लिए समझा र...