फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। आईएमटी मानेसर पुलिस थाना की टीम ने वरिष्ठ सहकर्मी की हत्या के आरोप में एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की लिव-इन पार्टनर से दोस्ती कराने का लगातार दबाव बनाए जाने की वजह से हत्या की गई। मृतक की पहचान मथुरा निवासी 40 वर्षीय सोनपाल के रूप में हुई। वह पिछले एक दशक से गुरुग्राम के सेक्टर-पांच की एक कंपनी में कार्यरत थे। सोनपाल चार अक्तूबर 2025 को अपनी कंपनी से निकलने के बाद लापता हो गए थे। इसकी शिकायत उनके जीजा ने सात अक्तूबर को मानेसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में थाना प्रबंधक निरीक्षक सत्यवान के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सुभाष की टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं का अवलोकन किया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह गुमशुदगी का मामला नहीं हैं, बल्कि हत्या क...