बुलंदशहर, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीमपुर के जंगल में प्रेमी ने प्रेमिका से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर प्रेमिका तथा नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम भीमपुर निवासी राजकुमार पुत्र भरत सिंह ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके छोटा भाई तेजेन्द्र कुमार (23 वर्ष) का गांव की ही एक महिला से करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि प्रमिका तथा एक अन्य व्यक्ति बननी सिंह आए दिन उसके भाई को तंग करते रहते थे, जिससे प्रताड़ित होकर उसके छोटे भाई तेजेंद्र ने गांव के बाहर जंगल में सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर...