शाहजहांपुर, जून 8 -- बंडा(शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में प्रेम संबंधों में उलझे युवक ने झगड़े के बाद अपनी प्रेमिका की सिर को ईंट से कूंचकर बेरहमी से मार डाला। घटना शुक्रवार रात 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बंडा के पड़रिया दलेलपुर निवासी होमगार्ड पुष्पेंद्र वर्मा का पड़ोसी गांव भानपुर निबुआचक की 40 वर्षीय किरन देवी से कई महीनों से प्रेम संबंध था। किरन देवी के पति राजेश की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र का किरन के घर आना-जाना भी था। शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि पुष्पेंद्र किरन को मारते-पीटते हुए घर से खींचकर गांव से बाहर रोड किनारे ईंट की चट्टी पर ले गया। यहां उसने महिला के सिर पर...