बाराबंकी, मई 11 -- सफदरगंज। प्रेमिका के साथ भागे युवक को युवती के परिजनों ने शादी कराने का झांसा देकर धोखे से बुलाया। इसके बाद दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए परिजन युवती को लेकर चले गए। इसके 24 घंटे बाद युवक का शव सफदरगंज थाना के दादरा गांव के पास झाड़ियों के बीच पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी है। मृतक के घर में कोहराम मचा है। पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव: सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे दादरा गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे झाड़ियों के बीच लगे पेड़ पर नॉयलॉन की रस्सी से फंदे से लटका मिला। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने युवक का शव फंदे प...